शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग उठी
( आज शिक्षा प्रतिनिधि )
पटना। वेतन की समस्या से जूझ रहे प्रारंभिक शिक्षकों में आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है।
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों, विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों की समस्याओं का निराकरण अविलंब नहीं हुआ, तो शिक्षक आंदोलन पर उतरेंगे। संगठन ने कहा है कि राज्य सरकार की निधि से वेतन प्राप्त करने वाले हजारों नियोजित शिक्षकों को पांच माह से आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिला है। तीन माह से हजारों विशिष्ट शिक्षक भी वेतन से वंचित हैं। तकनीकी बाधाओं के कारण ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाने की स्थिति में शिक्षक प्रताड़ित हो रहे हैं।