मातृ दिवस पर महिला कर्मियों और शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

मातृ दिवस पर महिला कर्मियों और शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

 साहेबगंज | मातृ दिवस के अवसर पर पीआर भारत गैस एजेंसी कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह में उपभोक्ताओं, ऑफिस स्टाप एवं ओनीसन इंटरनेशनल स्कूल साहेबगंज की शिक्षिकाओं को व्यवस्थापक रंजना जायसवाल ने सम्मानित किया। मौके पर महिला कर्मियों ने केक भी काटा। उसके बाद व्यवस्थापक ने महिला कर्मी गुड़िया कुमारी तन्नू, रिया



कुमारी, सरोज कुमारी, मीना कुमारी, ऊषा कुमारी सहित ओनीसन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षिकाओं रौशना राणा, प्रिया कुमारी, नारायणी महतो, तनु श्री देवनाथ, दीपशिखा लेपचा, श्रीनिता सूबा, दीपशिखा दास, दीपशिखा विश्कर्मा, मीता झा, दुर्गामित तमंग, हंचूल टेप के इंद्रा देवी, रंजना देवी समेत अन्य महिलाओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post