अध्यापक 15 से करेंगे स्कूलों में योगदान
पटना. बिहार विद्यालय अध्यापक परीक्षा के तीसरे चरण (टीआरइ श्री) में अनुशंसित एवं चयनित कुल 58857 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिये गये हैं. 15 मई से इन्हें आवंटित स्कूलों में योगदान करने के लिए कहा जायेगा. विभाग की तरफ से इसका औपचारिक आदेश जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय अफसरों ने बुधवार को इस संदर्भ में उच्चस्तरीय विचार मंथन किया है. इस मीटिंग में सभी जिलों के डीइओ भी वर्चुअल मोड में मौजूद रहे.