58857 शिक्षक 15 मई से स्कूलों में देंगे योगदान

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के आधार पर चयनित 58 हजार 857 शिक्षक 15 मई से स्कूलों में योगदान देंगे। इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से जल्द ही औपचारिक आदेश जारी होगा।


इस संबंध में बुधवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान वर्चुअल मोड में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे। इसके पहले पिछले चार दिनों में सभी 58 हजार 857 शिक्षकों को स्कूल



आवंटित कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूल आवंटन करने संबंधी पत्र के दौरान योगदान देने की तिथि के संबंध में अलग से कोई निर्देश नहीं दिया था। इसलिए शिक्षकों को आवंटित स्कूलों में योगदान के लिए जिला स्तर पर पत्र जारी होगा। इस पत्र में ही योगदान देने की अंतिम तिथि तय होगी।

Previous Post Next Post