सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन 10 से नहीं, मई अंतिम सप्ताह में

 *✍️ सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन 10 से नहीं, मई अंतिम सप्ताह में*



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन 10 मई से नहीं होगा। ।। परीक्षा समिति ने इसकी जानकारी दे दी है। परीक्षा समिति ने कहा है कि सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन 10 से 15 मई तक किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणवश परीक्षा 10 मई से आयोजित नहीं की जाएगी। सक्षमता परीक्षा तृतीय में शामिल होने के लिए कुल 30 हजार, 221 शिक्षक अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा मई माह के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। परीक्षा से संबंधित सूचना व परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले जारी कर दी जाएगी। बोर्ड की ओर से यह जानकारी दी गई है कि सक्षमता परीक्षा तृतीय का आयोजन सीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

Previous Post Next Post