मृत शिक्षक ने 13 माह तक उठाया वेतन, सोता रहा शिक्षा विभाग; अब 4 बड़े अफसरों पर हुआ एक्शन

 Bihar News: मृत शिक्षक ने 13 माह तक उठाया वेतन, सोता रहा शिक्षा विभाग; अब 4 बड़े अफसरों पर हुआ एक्शन



Bihar Education News बिहार के सहरसा जिले में महिषी प्रखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मृत शिक्षक को उनकी मृत्यु के बाद भी 13 महीने तक वेतन मिलता रहा। शिक्षा विभाग की इस लापरवाही से सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। मामले की जांच शुरू हो गई है और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

संवाद सूत्र, महिषी (सहरसा)। महिषी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय डुमरी के मृत शिक्षक स्व. राम प्रसाद रौशन को मृत्यु के बाद भी 13 महीनों तक वेतन मिलता रहा।


शिक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस बीच चार पदाधिकारियों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर कार्य किया।

अंतत: गत 13 मार्च को तत्कालीन प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी


Previous Post Next Post