70वीं बीपीएससी पीटी का पेपरलीक होने की अफवाह फैलाकर हंगामा करने, रोड जाम करने और बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने आदि को लेकर पटना सदर एसडीओ कोर्ट ने छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 11 कोचिंग संचालकों को नोटिस भेजा है। भेजे गए नोटिस में आदेश दिया गया कि सभी 20 मई को कोर्ट में शारीरिक रूप से हाजिर होकर बॉन्ड पेपर दाखिल करें।
कोर्ट ने कहा है कि बॉन्ड पेपर में एक साल तक शांति व्यवस्था
बनाए रखने के लिए 5 लाख रुपए और इतनी ही राशि के बराबर दो सिक्योरिटीज के साथ जमा करने का आदेश दिया गया है।
इन लोगों को नोटिस जारी
जिनके खिलाफ नोटिस जारी किया गया है उनमें छात्र नेता दिलीप कुमार, कोचिंग संचालक रमांशु कुमार, एमआर खान, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमर, रौशन प्रिय, उनके भाई चंदन प्रिय, चंद्रमणि, सुजीत कुमार, रौशन कुमार उर्फ रौशन आनंद और रोहित प्रियदर्शी के नाम शामिल हैं। इन सबों के खिलाफ गर्दनीबाग थाना में इसी साल 28 फरवरी को केस दर्ज किया गया था।