278 शिक्षकों में विभिन्न स्कूलों में दिया योगदान

 278 शिक्षकों में विभिन्न स्कूलों में दिया योगदान



भागलपुर. आयोग से तीसरे चरण में चयनित शिक्षक स्कूलों में योगदान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्कूल योगदान के साथ-साथ त्यागपत्र भी दिया जा रहा है. जिला शिक्षा विभाग के अनुसार गुरुवार को लगभग जिले में 278 शिक्षकों में विभिन्न स्कूलों में अपना योगदान दिया है. दूसरी तरफ जिला स्थापना शाखा में त्यागपत्र जमा करने वाले शिक्षकों की भी भीड़ रही. शाम 4:00 बजे तक लगभग 25 शिक्षकों ने अपना त्यागपत्र जमा कराया था. त्यागपत्र वैसे शिक्षक दे रहे हैं, जिनका जिले में तीसरे चरण के तहत चयन हुआ है, या दूसरे जिले में चयन हुआ है. शिक्षकों को 15 से 31 मई तक स्कूलों में योगदान देना है. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि स्कूलों में योगदान देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सभी प्रखंडों से योगदान देने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि टेक्निकल ज्वाइनिंग के बाद ही पता चल पायेगा कि 961 शिक्षकों में कितने स्कूलों में योगदान दिया है.

Previous Post Next Post