टीआरई टू शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन मिलना शुरू

 सासाराम, नसं । रोहतास जिले में टीआरई टू के शिक्षकों को वेतन में इंक्रिमेंट मिलना शुरू हो गया है। वहीं टीआरई वन को जल्द ही इंक्रिमेंट मिलने वाला है। शिक्षकों का मार्च 2025 से ही इंक्रिमेंट लगाने की सूचना विभाग द्वारा दी गई थी। परंतु रोहतास जिले में इंक्रिमेंट का लाभ शिक्षकों को नहीं मिला था।



जबकि अन्य कुछ जिलों में टीआरई वन और टू के शिक्षकों को इंक्रिमेंट का लाभ मिलने लगा था। इस मुद्दे को हिन्दुस्तान के 24 अप्रैल 2025 के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग सक्रिय हुआ, और अब रोहतास जिले में भी टीआरई वन और टीआरई टू शिक्षकों को इंक्रिमेंट मिलने की शुरूआत हो गई है। शिक्षकों का कहना था कि जिन जिलों सॉफटवेयर अपडेट था उन जिलों में इंक्रिमेंट का लाभ मिल रहा था। लेकिन, रोहतास में सॉफटवेयर अपडेट नहीं होने के कारण इंक्रिमेंट मिलने में विलंब हो रहा था। लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग द्वारा सॉफटवेयर अपडेट किया गया। जिसका परिणाम है कि अब इंक्रिमेंट का लाभ टीआरई टू के शिक्षकों को मिलना


शुरू हो गया है और टीआरई वन को जल्द मिलना शुरू हो जाएगा। डीपीओ ने बताया कि टीआरई टू के शिक्षकों इंक्रिमेंट लग गया है। टीआरई वन शिक्षकों में कुछ तकनीकी समस्या आ रही है, जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।

Previous Post Next Post