बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 12,683 शिक्षकों के ट्रांसफर के बाद स्कूल का आवंटन 10 से 20 अप्रैल तक होगा। जिन शिक्षकों ने मनचाही पोस्टिंग मांगी है, उनके मामले में यदि मांगी गई जगह पर स्कूल में सीट खाली नहीं है तो उन्हें पास के ब्लॉक में पोस्टिंग दी जाएगी। अंतर जिला स्थानांतरण पाने वाले शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण नए जिले में योगदान के बाद किया जाएगा। इस दौरान सबसे पहले ज्वाइनिंग, अनुभव सहित अन्य मुद्दे की जांच की जाएगी।
यदि किसी स्कूल में अधिक शिक्षक हैं, तो उनका ट्रांसफर दूसरे स्कूल या ब्लॉक में भी किया जा सकता है। स्कूल आवंटन के बाद शिक्षक गर्मी की छुट्टी से पहले ही अपने स्कूलों में पढ़ाना शुरू कर देंगे। जिन शिक्षकों का ट्रांसफर दूसरे ब्लॉक और जिले में हुआ है, वे ट्रांसफर भी ऐच्छिक माने जाएंगे। फिलहाल ट्रांसफर के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच की
जा रही है। पोस्टिंग से पहले शपथ पत्र नहीं देने वाले शिक्षकों का ट्रांसफर कैंसिल किया जाएगा। निलंबित व अन्य आरोपी शिक्षकों का ट्रांसफर भी रोका जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने बताया कि शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है। 12 हजार से अधिक का ट्रांसफर किया गया है। अन्य शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए फॉर्म की जांच की जा रही है।
Post a Comment