चरणबद्ध आंदोलन पर उतरेंगे शिक्षक-कर्मचारी

 चरणबद्ध आंदोलन पर उतरेंगे शिक्षक-कर्मचारी

राज्य के सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत तकरीबन 25 हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी परीक्षा परिणाम आधारित अनुदान राशि के बदले प्रतिमाह वेतन तथा पेंशन की मुख्य मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन पर उतरेंगे।



यह निर्णय बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के अध्यक्ष डॉ शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में के सभागार में हुई महासंघ की राज्य समिति की बैठक में लिया गया।


महासंघ के महासचिव राजीव रंजन ने बताया कि 12 मई को विक्रमगंज के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, 13 मई को गया के राजेन्द्र मंडप, 16 मई को बिहार


विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस एवं 18 मई को अररिया के अल समस डिग्री कालेज में शिक्षाकर्मियों की आम सभा एवं जागरूकता अभियान का शंखनाद किया जायेगा।


बैठक को सम्बोधित करने वालों में महासंघ के बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय इकाई के संयोजक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, मुंगेर विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार यादव, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. रामनरेश प्रसाद एवं डॉ. पितृ कुमार शामिल थे।


बैठक में उम्मीद जतायी गयी कि उच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में राज्य सरकार अतिशीघ्र आदेश पारित कर अनुदानित संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को वेतन व पेंशन भुगतान अतिशीघ्र करेगी।

Previous Post Next Post