पटना। शिक्षकों के लिए आधुनिक
तकनीकी से लैस होना बहुत आवश्यक है। बिना
आधुनिक तकनीक की जानकारी के बेहतर
अध्यापन नहीं किया जा सकता। साथ ही शोध
कार्य में भी तकनीक का हस्तक्षेप बहुत बढ़
गया है। ऐसे में बिना तकनीकी और टूल्स की
जानकारी के अध्यापन और शोध कार्य करना
संभव नहीं है। इसी के कारण शिक्षकों के लिए
आवश्यक टूल्स और तकनीकी का प्रशिक्षण
देने के लिए आर्यभट्ठ ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा
पांच दिवसीय गुरू दक्षता कार्यक्रम यानी
फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया
जा रहा है। यह आयोजन 24 अप्रैल से 29 अप्रैल
तक होगा। इसका आयोजन भारतीय
विश्वविद्यालय संघ द्वारा स्थापित अकादमिक
एवं प्रशासनिक विकास केंद्र की ओर से किया
जा रहा है। आर्यभट्ट ज्ञान विश् वविद्यालय के
कुलपति प्रो (डॉ) शरद कुमार यादव की प्रेरणा
से आयोजित इस डिजिटल टूल्स फॉर एजुकेटर्स
पर आधारित फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में
शिक्षकों के शिक्षण प्रशिक्षण के लिए अनुभवी प्रशिक्षक शामिल होंगे। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्? यमों से प्रयोग में लाए जाने वाले जरूरी डिजिटल टूल्?स के बारे में बताया जाएगा। एफडीपी में प्रशिक्षण देने के लिए डिजीफोक्सलैब्स प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ प्रशिक्षक और डेवलपर मुकुट शर्मा और यशवंतराव चौहान महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ऑफ़ प्रैक्टिस व वीकैन डिजिटल सोल्यूशंस के संस्थापक निदेशक गणेश लोखंडे ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे। एफडीपी ऑनलाइन माध्यम में आयोजित है।
एफडीपी की संयोजक डॉ मनीषा प्रकाश ने बताया कि इच्छुक फैकल्टी 24 अप्रैल सुबह 10 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। एफडीपी को सफलतापूर्वक संपन् ? न करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है।