जिले के 70 फीसदी बच्चे ऑटो से नहीं जाना चाहते स्कूल

 पटना, मुख्य संवाददाता। बच्चे ऑटो से नहीं, बल्कि बस से स्कूल जाना चाहते हैं। ऑटो से स्कूल जाने में उन्हें हमेशा गिरने का डर बना रहता है। यह फीडबैक जिले के 70 फीसदी स्कूली बच्चों ने दिया है।


दरअसल, जिला परिवहन कार्यालय ने इस मुद्दे पर बच्चों से फीडबैक लिया था, जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों के 78 हजार बच्चे शामिल हुए। इनमें 56 हजार बच्चों ने ऑटो से स्कूल नहीं जाने की बात कही है। हालांकि वर्तमान में 55 हजार बच्चे ऑटो से स्कूल आते और जाते हैं। दरअसल, परिवहन विभाग ने हाल में बच्चों को ऑटो से स्कूल जाने पर पाबंदी लगा दी है। इसका ऑटो एसोसिएशन लगातार विरोध कर रहा है। अब इसको लेकर बच्चों से फीडबैक लिया गया है। बता दें कि पटना जिले में ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को लाने और पहुंचाने के लिए बस या वैन की सुविधा नहीं है। ऐसे में अभिभावक ऑटो से बच्चों को स्कूल भेजते हैं।



स्कूल सुरक्षा बाइलॉज में नहीं ऑटो से बच्चों को स्कूल भेजना शामिल: जिला परिवहन कार्यालय की मानें तो विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन बाइलॉज में ऑटो से बच्चों को स्कूल भेजना शामिल नहीं है। नियमानुसार

स्कूली बच्चे हमेशा कवर (चारों तरफ से घिरा हुआ) वाले वाहन से ही स्कूल भेजे जाएंगे, ताकि बच्चों को गर्मी, जाड़ा और बरसात में सुरक्षित रखा जाए।


विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन के तहत स्कूली ऑटो चलने का कहीं भी प्रावधान नहीं है। बच्चे हमेशा स्कूल ऐसे वाहन से भेजे जाएं, जो चारों तरह से बंद हो। बच्चों के सुरक्षा के लिए यह व्यवस्था है।

- पिंकू कुमार, एडिशनल डीटीओ, पटना

Previous Post Next Post