स्कूलों को जल्द मिलेगी डिजिटल पाठ्य सामग्री

स्कूलों को जल्द मिलेगी डिजिटल पाठ्य सामग्री

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सरकारी विद्यालयों में जल्द ही डिजिटल पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएंगी। पाठ्य सामग्री बच्चे अथवा उनके अभिभावकों को पेन ड्राइव में दी जाएगी। साथ ही कक्षा छह से 12 तक के विद्यालयों में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। इन विद्यालयों में आईसीटी लैब की भी स्थापना की जा रही है। मकसद यही है कि बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा में बेहतर कर सकें।



शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात, हर शनिवार' कार्यक्रम के तहत अपनी बात रखी है। उन्होंने यह भी कहा है कि शिक्षक जो भी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, उसके अनुरूप कक्षा में जाकर बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं। यह विभाग के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमने एससीईआरटी को निर्देश दिया है कि आप शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हैं तो यह भी सुनिश्चित कराएं कि वह कक्षा में उसका पालन करें। इसके लिए पदाधिकारियों को स्कूल से टैग करें, ताकि गुणवत्ता शिक्षा बच्चों को मिले। डॉ. सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि चेतना सत्र को गंभीरता से लें। चेतना सत्र शुरू होने के पहले विद्यालय में अनिवार्य रूप से पहुंच जाएं। चेतना सत्र के दौरान बच्चों के साथ मानवीय गुणों, राष्ट्र, राज्य प्रेम तथा समसामयिक घटनाओं पर चर्चा करें। शिक्षकों को हम कहेंगे कि वह स्थानीय भाषा का उपयोग बच्चों को कक्षा में पढ़ाते समय करें। स्थानीय भाषा में खासकर छोटे बच्चों को समझने में सुविधा होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post