जिले के दो हजार से अधिक शिक्षकों ने इ शिक्षा कोष पोर्टल पर नहीं दर्ज की उपस्थिति, स्पष्टीकरण मांगा

 दरभंगा. जिले के 200 शिक्षकों ने ई शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की है. इसको लेकर डीइओ केएन सदा एवं प्रारंभिक एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है. 



कहा है कि 17 एवं 18 मार्च को विभिन्न प्रखंडों के 2183 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज नहीं की है. जबकि उक्त तिथि को विद्यालय के अन्य शिक्षकों द्वारा उपस्थिति दर्ज की गई है अर्थात नेटवर्क या टेक्निकल एरर की संभावना नहीं है. तीन दिनों के अंदर साक्ष्य सहित अपने प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड apky शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

Previous Post Next Post