फर्जी प्रमाणपत्र जांच को निगरानी ने किया तलब
मुजफ्फरपुर, प्रसं। शिक्षक | बहाली की फर्जी प्रमाणपत्र जांच में अब शिक्षक तलब किए जा रहे हैं। गायघाट के बाद अब सरैया के आधे दर्जन शिक्षक को निगरानी ने पटना तलब किया है। पिछले 10 साल से शिक्षक बहाली के फर्जीवाड़े की जांच चल रही है। इससे पहले शिक्षकों का सर्टिफिकेट कई बार लिया गया। अलग अलग समय में अलग अलग शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आया मगर अब तक निर्णायक सूची नहीं बनी है। अब एक महीने से एक बार फिर निगरानी जांच में तेजी आई है। दो दिन पहले गायघाट के एक दर्जन अभ्यर्थियों को सभी कागजात के साथ निगरानी ने तलब किया था। सर्टिफिकेट जिस अभ्यर्थी का, वहीं शिक्षक है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। संबंधित शिक्षकों को बहाली के लिए किए गए आवेदन की मूल कॉपी भी लेकर आने को कहा गया है।
मूल आवेदन से पता चलेगा कि अभ्यर्थी सही हैं या नहीं
निगरानी जांच में कई तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जो शिक्षक बहाल हैं, उनका सर्टिफिकेट है और उसी अभ्यर्थी ने बहाली के समय आवेदन दिया है या नहीं। यह मूल आवेदन से ही पता चलेगा। इसके साथ ही सभी मूल कागजात लेकर शिक्षक स्वयं आएंगे। यही नहीं, संबंधित शिक्षकों की मेधा सूची भी लेकर आने का आदेश बीईओ को दिया गया है।
Post a Comment