Bihar News: बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी मौत, चार मंजिला मकान के नीचे मिली लाश
Mysterious Death of BRC Worker: एक बीआरसी कर्मी की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई। कर्मी की लाश चार मंजिला मकान के नीचे से मिली है।
नालंदा जिले के हरनौत बाजार में एक दर्दनाक घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला दिया है। नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) के कर्मचारी की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है।
मृतक मनीष कुमार, जो सीतामढ़ी जिले के मूल निवासी थे। हरनौत बीआरसी में ब्लॉक प्रोग्राम प्रबंधक (बीपीएम) के पद पर कार्यरत थे। स्थानीय स्रोतों के अनुसार, वह हरनौत बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग 20 के किनारे स्थित एक किराए के चार मंजिला मकान में अकेले रहते थे। वह पिछले दो साल से हरनौत बीआरसी में कार्यरत थे।
स्थानीय शिक्षक प्रकाशचंद्र भारती ने बताया कि बुधवार की सुबह मोहल्ले वालों ने मकान के पीछे मनीष कुमार के शव को देखा। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। उनके सहकर्मी नवीन कुमार के अनुसार, मनीष पिछले कुछ दिनों से नौकरी को लेकर तनाव में थे। आसपास के लोगों से पता चला कि वह छत से नीचे गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। दरअसल, बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पूरे बिहार में आउटसोर्सिंग कर्मी जिसके अधीन बीपीएम भी आता है। उनका 31 मार्च के बाद सेवा समाप्त कर दिया जाएगा।
