शिक्षा विभाग ने अनुपस्थिति पर दो मुर्दों से मांगा स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग ने अनुपस्थिति पर दो मुर्दों से मांगा स्पष्टीकरण

 शिक्षा विभाग ने अनुपस्थिति पर दो मुर्दों से मांगा स्पष्टीकरण

धमदाहा (पूर्णिया) : एक शिक्षक चार माह पूर्व तो एक छह माह पूर्व

परलोक सिधार गए हैं। स्वजनों ने परंपरागत ढंग से उनका संस्कार भी कर दिया है, लेकिन शिक्षा विभाग इन्हें मृत मानने को तैयार नहीं है। विभाग ने दोनों मृत शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है कि वे स्कूलों से अनुपस्थित क्यों चल रहे हैं। यह देख अन्य शिक्षक भौचक हैं, लेकिन हस्तक्षेप करने से बच रहे हैं। और तो और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी उदासीन बने हुए हैं। उन्होंने भी अधिकारियों को मृत शिक्षकों के बारे में सूचना देना जरूरी नहीं समझा। यही हाल जेल में बंद एक अन्य शिक्षक का भी है। उनसे भी अनुपस्थिति को लेकर विभाग ने जबाब तलब किया है।


प्राथमिक विद्यालय गछकट्टा के शिक्षक अखिलेश मंडल का निधन चार माह पूर्व हो चुका है। ई शिक्षा कोष एप पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 18 मार्च को विद्यालय से अनुपस्थित रहने को लेकर मृत शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह मध्य विद्यालय विष्णुपुर के शिक्षक सुशील ठाकुर का निधन भी करीब छह माह पूर्व हो चुका है। उनसे भी अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा मध्य विद्यालय धमदाहा हाट के शिक्षक लक्ष्मी बेसरा गत चार वर्षों से पटना स्थित जेल में बंद हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post