ईशिक्षा कोष पर 72 शिक्षकों ने नहीं बनाई उपस्थिति
सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित 72 प्रखंड शिक्षकों द्वारा ई शिक्षा कोष पर अपनी उपस्थिति एक बार भी नहीं दर्ज की गई। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए इन शिक्षकों की सूची सभी प्रखंडों के बीईओ को भेजा है।
block id 9565 site www.indiakasamachar.com block 2x1
साथ ही निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। जारी पत्र में डीईओ ने कहा है कि ई-शिक्षा कोष ऐप से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची निकाली गई है। सूची के अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है कि प्रत्येक प्रखण्ड के शिक्षक के द्वारा ई-शिक्षा कोष ऐप पर इनके द्वारा आज तक एक भी बार उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है, जो विभागीय निदेश के विपरीत है।
■ जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी बीईओ को शिक्षकों की सूची संलग्न कर भेजा
इन शिक्षकों ने नहीं बनाई ई-शिक्षा कोष पर उपस्थितिः एमएस सुल्लतानपुर के शिक्षक जयंत शुक्ला, एनपीएस बारी
टोला स्कूल के केएम पूनम भारती, उत्क्रमित हाई स्कूल मदेशिपुर के अजाद यादव, यूएमएस सुहावन हाता के संगीता कुमारी, पीएस नबीगंज के मालती सिंह, उत्क्रमित सकेंडरी स्कूल माधोपुर के रक्युमा खातुन, जीएम हाई स्कूल की वंदना कुमारी, यूएमस चक पड़ौना के शिवांशी सिंह, यूएमएस भलुआड़ा के सेराज अहमद, पीएस नबीहाता गर्ल्स के राजीव कुमार तिवारी, एनपीएस मठिया टोला के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उच्च माध्यमिक विद्यालय कुमकुमपुर की समिता कुमारी, एमएस हरायपुर के मो. क्यामुद्दीन, यूएमएस जुनेदपुर के जीतेंद्र
कुमार, यूएमएस सरेया उर्दू के मणि भूषण राय, एनपीएस बनावे चरौली की पूजा, एनपीएस कोईरीगांवा टोला के प्रवीण कुमार, एनपीएस विर्ती टोला की सुनीता कुमारी, एनपीएस मिरचक के रमेश प्रसाद सिंह, एनपीएस रामा छपरा के राजीव कुमार शर्मा, एमएस बैदापुर की रूकसाना खातुन, एमएस कृष्णपाली हिंदी की निर्मला कुमारी, एमएस त्रिवानी की कुमारी किरण कुमारी, पीएस नौतन के नवाजीश परवीन, एमएस मझवलिया की श्वेता कुमारी, यूएमएस पीपरा के विवेक कुमार दूबे सहित अन्य शिक्षकों का नाम शामिल हैं।
