प्रान नंबर के आधार पर सक्षमता परीक्षा-2 पास शिक्षकों को वेतन




 पटना | बिहार में सक्षमता परीक्षा द्वितीय पास शिक्षकों के वेतन का भुगतान प्रान नंबर के आधार पर होगा। इसके लिए एनपीएस कर्मियों को ओपीजीएम एवं ई-एनपीएस के माध्यम से प्रान नंबर आवंटन होगा। प्रान आवंटित होने के बाद विशिष्ट शिक्षकों का डाटा एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से संचालित होगा।

Previous Post Next Post