भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते एक दिसंबर से जिले के शाहकुंड और खरीक प्रखंड की क्रमशः हाजीपुर और राघोपुर पंचायत के मध्याह्न भोजन संचालित स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एमडीएम की शुरुआत हुई थी।
इस योजना की शुरुआत को लेकर एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र ने भागलपुर समेत कुल 10 जिलों की दो-दो पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस एमडीएम व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कराने का निर्देश दिया था। साथ ही कहा था कि एक महीने तक इस व्यवस्था के तहत स्कूलों में एमडीएम संचालन कर इसका फीडबैक संबंधित बच्चों के अभिभावकों से लिया जाएगा।
फीडबैक अच्छा मिलने की सूरत में इसी व्यवस्था को लागू कराने की बात कही गई थी।
Post a Comment