सीवान। शिक्षा विभाग के राज्य स्तर पर मिले निर्देश के तहत विभागीय अधिकारी प्राईमरी, मिडिल व हाई स्कूलों की जांच कर रहे हैं। इसी के तहत शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सूची में दिए गए एकमात्र नाम पचरुखी प्रखंड के मिडिल स्कूल गम्हरिया का निरीक्षण डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने शुक्रवार को किया।
निरीक्षण के दौरान डीपीओ स्कूली बच्चों के साथ एमडीएम का भोजन भी किए। हालांकि एमडीएम का भोजन
बढ़िया बना था, लेकिन सब्जी की क्वालिटी सही नहीं थी। सब्जी पतली थी, आवश्यकतानुसार सब्जी में ग्रेवी नहीं थी। एमडीएम में चावल के साथ चना-आलू की सब्जी थी। मैन्यू के अनुसार, शुक्रवार को अंडा भी देना था, लेकिन अंडा नहीं रहने पर मौसमी फल देने का प्रावधान था, जिसे देने की बात बताई गई। वहीं दो-तीन वर्गों में पर्याप्त मात्रा में रौशनी नहीं थी, यानि की कम थी। साफ-सफाई की स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने को कहा गया।