राज्य के सरकारी स्कूलों में हर सप्ताह कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास चलेगी। स्कूलों में हेडमास्टर सुविधा अनुसार क्लास चलाने की व्यवस्था करेंगे। यह बात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात हर शनिवार' में कही। उन्होंने कहा कि शिक्षक कक्षा में कमजोर छात्रों को आगे की सीट पर बैठाएं और उनपर विशेष ध्यान दें। होमवर्क देने के बाद अगले दिन उसे चेक करें। इसके साथ ही कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से कहा कि कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषय को अच्छी तरह से पढ़ें, उसे घर पर दोहराएं। इससे कोचिंग की जरूरत नहीं होगी। पाठ को अच्छी तरह से याद करने के लिए पढ़ने के बाद दोस्तों के बीच उसपर चर्चा करें। विभागीय मुख्यालय में आयोजित 'शिक्षा की बात हर शनिवार' कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव ने लगभग 100 छात्रों के साथ बैठ कर स्कूलों में होने वाली समस्या को सुना।
डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार के सरकारी स्कूलों में स्पेशल चाइल्ड के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। स्पेशल
चाइल्ड के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होगी। छात्रों ने शिक्षकों की शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य की चेकिंग के दौरान व शिक्षक मोबाइल छुपा लेते हैं। जबकि चेकिंग से पहले छात्रों को खुद खुद ही पढ़ने को कहते हैं। डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा ये पूरी तरह से गलत है, इसकी जांच होगी।