प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथि बदली गई

 


राज्य ब्यूरो, जागरण पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि एकबार फिर बदल गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित शिड्यूल जारी किया गया, जिसके मुताबिक प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20-21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में होगी। विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23-28 दिसंबर तक होगी। यह काउंसलिंग बीपीएससी द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में होगी। सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी। इन शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पदस्थापना वाले जिले में ही होगी। बता दें कि संबंधित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की तिथि दूसरी बार बदली गई है।

Previous Post Next Post