अपर मुख्य सचिव के वर्चुअल निरीक्षण में स्कूल में सभी छह शिक्षक मिले गैरहाजिर

 राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को वीडियो काल के माध्यम से मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, तेघरा मुसहरी में वर्चुअल निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव को वीडियो काल पर कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे टोला सेवक से जानकारी मिली कि विद्यालयमें छह शिक्षक है, लेकिन अभी एक भी शिक्षक नहीं हैं। यानी, टोला सेवक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा था। पहली से पांचवीं कक्षा तक में नामांकित 137 बच्चे हैं, लेकिन उनमें से मात्र 35 उपस्थित हैं। विद्यालय में मात्र दो कमरे हैं, जिनमें एक भी बेंच डेस्क नहीं है। सभी बच्चे जमीन पर बोरा बिछाकर बैठे पाए गए।



अपर मुख्य सचिव को वीडियो काल में विद्यालय में कई और अव्यवस्था दिखी। जैसे दो कमरों के क्लासरूम में ही मध्याह्न भोजन योजना के चावल के बोरे एवं अन्य सामग्री रखे पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इससे संबंधित आदेश विभाग के अपर सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि अपर मुख्य सचिव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, तेघरा मुसहरी के वर्चुअल निरीक्षण में सभी छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा विद्यालय के संचालन में भारी अनियमितता एवं अव्यवस्था के लिए आप प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार हैं।



Previous Post Next Post