'सर, शिक्षा सेवक स्कूल में ही खाते हैं गुटखा... कुछ कीजिए'

 अररिया। 'सर, हमारे मास्साब हाजिरी बनाकर घर चले जाते हैं, मैडम पढ़ाने के बजाय बैठकर बतियाती हैं और मोबाइल चलाती हैं, शिक्षा सेवक स्कूल में ही गुटखा खाते हैं, मातृत्व अवकाश की अवधि का वेतन अब तक नहीं मिला... कुछ कीजिए।' ये कुछ ऐसी शिकायतें हैं जो राज्य स्तर पर गठित केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर अररिया जिले से गई हैं।


शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर एस. सिद्धार्थ के योगदान के बाद जून 2024 से शुरू हुए इस केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं। इस सेंटर को अररिया जिले से ही अब तक 311 शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें 236 शिकायतों का निपटारा भी किया जा चुका है। बावजूद इसके 75 मामले अब भी लंबित हैं। लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीईओ संजय कुमार ने संबंधित डीपीओ व बीईओ से शिकायतों की जांच कर 25 दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है। केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अलग-अलग शिकायतों के लिए शिक्षा विभाग ने पांच अलग-अलग वाट्सएप नंबर जारी किये हैं। दो टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सुबह साढ़े नौ से शाम छह बजे तक शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं। खास बात यह कि शिकायकर्ताओं के नाम गुप्त रखे जाते हैं।


केन्द्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को ये शिकायतें भी मिलींः अररिया प्रखंड स्थित मजगामा के एक विद्यालय की यह शिकायत की गई है कि वहां एचम अपार कार्ड बनाने के लिए हर बच्चे से 20 रुपए ले रहे हैं। बटुरबाड़ी के एक स्कूल की शिकायत यह की गई कि बच्चों को जैकेट


उतारने के लिए विवश किया जाता है। नहीं उतारने पर बंद कमरे में पीटने की धमकी दी जाती है। डर से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं। हरिया के एक विद्यालय की यह शिकायत गई है कि यहां की शिक्षिका दिनभर मोबाइल पर बात करती हैं। फारबिसगंज प्रखंड के कुड़वा लक्ष्मीपुर के एक स्कूल की यह शिकायत की गई कि वहां पिछले एक



माह से एमडीएम नहीं बना है। महिला शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार करते हैं एक शिक्षकः जोकीहाट प्रखंड के चैनपुर स्थित एक विद्यालय की यह शिकायत की गई है कि यहां के शिक्षा सेवक विद्यालय में गुटखा खाते हैं। कुर्साकांटा प्रखंड की शिकायत गई है कि अधिकांश विद्यालयों में जूनियर शिक्षक प्रभार में है। इसी प्रखंड के काबिलासा मुसहरी स्थित एक स्कूल की एक शिक्षिका ने शिकायत की है कि पिछले वर्ष लिए मातृत्व अवकाश की अवधि का वेतन अब तक नहीं मिला है। इसी प्रखंड के एक विद्यालय की शिकायत गई है कि एक शिक्षक महिला शिक्षिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। सिकटी प्रखंड के एक स्कूल के हेडमास्टर पर विद्यालय की शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की गई है। कहीं आधा अंडा देने की शिकायत है तो कहीं शिक्षकों के हाजिरी बनाकर घर चले जाने की।


प्रखंडवार पेंडिंग शिकायतें: अररिया सदर प्रखंड के आठ, भरगामा के चार, फारबिसगंज के आठ, जोकीहाट के 17, कुर्साकांटा के छह, नरपतगंज के 18, पलासी के चार, रानीगंज के तीन और सिकटी प्रखंड के सात शिकायतें शामिल हैं। कई शिकायतें संबंधित ब्लॉक के बीईओ पर है। लेकिन बीईओ के प्रभार में डीपीओ हैं। सवाल यह उठता है कि पदाधिकारी कारी खुद अपनी अ शिकायतों की जांच कैसे करेंगे।

Previous Post Next Post