पटना, कार्यालय संवाददाता। पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों में भाषा और गणित पर पकड़ बनाने के लिए 100 दिनों तक अभियान चलेगा। प्रत्येक शनिवार को रविवार के लिए भाषा और गणित पर आधारित गृह कार्य (होम वर्क) दिए जाएंगे।
इस बाबत वर्ग शिक्षक गृह कार्य के लिए सामग्री तैयार करेंगे। बच्चों को उनके लर्निंग आउटकम के आधार पर गृह कार्य दिया जाना है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दिया है। गृह कार्य में गणित में भी बुनियादी गणित जोड़, घटाव, गुणा, भाग, लघुत्तम, महत्तम आदि पर आधारित कार्य मिलेगा। वहीं भाषा में बच्चों को मात्रा, शब्द, वाक्य, उच्चारण और वर्ण पर आधारित कार्य वर्ग शिक्षकों की ओर से दिया जाना है। प्रतिदिन सोमवार को बच्चों का प्रगति टेस्ट लिया जाएगा। शनिवार को रविवार के लिए स्कूलों से मिलने वाले इस गृह कार्य से बच्चे सोमवार की प्रगति टेस्ट के लिए तैयार होंगे।
सर्वे के बाद कराया जाना है अभ्यास
शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा तीन, पांच और आठ के बच्चों की भाषा और गणित पर पकड़ को लेकर सर्वे कराया गया था। इसमें पाया गया कि स्कूली बच्चों की भाषा और गणित पर बेहतर पकड़ बनाने के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है। इसके बाद प्रतिदिन एक घंटी भाषा और एक घंटी गणित पर बच्चों से अभ्यास कराया जाना है ताकि बेहतर परिणाम मिले और विषय पर पकड़ मजबूत हो।