विशेष वजह से तबादले को 1.80 लाख शिक्षकों ने किये आवेदन

 बिहार के सरकारी स्कूलों में विशेष आधार पर अपनी पसंद की जगह तबादले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक करीब 1.80 लाख शिक्षकों ने आवेदन किये हैं. हालांकि, इसका अंतिम आधिकारिक आंकड़ा आना अभी बाकी है आधिकारिक जानकारी के अनुसार इनमें सबसे अधिक करीब डेढ़ लाख शिक्षकों ने तबादले का आग्रह अपने पसंदीदा स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी को आधार पर किया है. यह आवेदन इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन किये हैं.


आधिकारिक जानकारी के अनुसार अंतिम तिथि तक आये आवेदनों की अब स्क्रूटनी की जायेगी. विभाग देखेगा कि किस जिले के लिए कितने आवेदन आये हैं. विभाग देखेगा कि कहां से सर्वाधिक आवेदन हैं. इसमें रिक्तियों की मौजूदा स्थिति को



देखते हुए तबादले किये जायेंगे. जहां तक तबादले की बात है, विभाग का अभी तक का प्लान है कि सॉफ्टवेयर के जरिये किये जाएं. इसके बाद विभिन्न स्कूलों में रिक्तियों और परस्पर सहमति के आधार पर तबादले किये जायेंगे.


तबादले की प्रक्रिया जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरी हो जाने की संभावनाः तबादले की प्रक्रिया जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरी हो जाने की संभावना है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने सात कारणों के आधार पर शिक्षकों से आवेदन की मांग की थी. इन कारणों में असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता, पति-पत्नी का पदस्थापन और लंबी दूरी के आधार पर आवेदन मांगे गये थे. बता दें कि राज्य में ऐसे तमाम शिक्षक हैं जो वर्षों से अपने पसंदीदा स्थान से काफी दूर हैं. दूसरे ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है, जो खुद और उनके परिजन तमाम बड़ी बीमारियों से ग्रसित हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने विशेष आधार पर तबादले के लिए आवेदन देने का मौका शिक्षकों को दिया था.

Previous Post Next Post