बिहार में 15 दिनों के अंदर 1.87 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। इसमें सबसे अधिक 1.50 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर की वजह से स्कूल की घर से दूरी बताई है। जबकि 15 हजार शिक्षकों ने पति या पत्नी की पोस्टिंग को आधार बनाकर आवेदन दिया है ताकि दंपती शिक्षकों की नई पोस्टिंग समीप में हो सके। 10 दिसंबर तक बिहार के सरकारी स्कूलों में विशेष समस्या के आधार पर ट्रांसफर के
लिए इच्छुक 60,205 शिक्षकों ने आवेदन किया था जबकि 8 दिसंबर तक केवल 33 हजार शिक्षक ट्रांसफर के लिए इच्छुक थे। विभाग ने 7 कारणों को ध्यान में रख करके शिक्षकों से आवेदन मांगा है। इसमें असाध्य रोग, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता, पति-पत्नी का पदस्थापन और लंबी दूरी था। ट्रांसफर के लिए न्यूनतम 3 और अधिकतम 10 विकल्प देना अनिवार्य था।