टीआरई थ्री का शिडयूल बदला अब 23 से होगी

 खगड़िया, निज प्रतिनिधि। डीआरसीसी में बीपीएससी से चयनित प्रधान शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग की प्रक्रिया अब बदले शिडयूल अनुसार होगी।


जी हां पहले 16 दिसम्बर से काउंसिलंग होनी थी, जो अब नये तिथि अनुसार आगामी 23 दिसम्बर से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार बीपीएससी टीआरई श्री के चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आगामी 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चलेगी। बीपीएससी टीआरई श्री


अंतर्गत जिले के लिए चयनित 1821 विद्यालय अध्यापकों की वेरिफिकेशन में तिथिवार व स्लॉटवार होगी। इधर सक्षमता टू के उत्तीर्ण शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग भी अब नए बदली तिथि अनुसार होगी।



माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक के लिए मुंगेर में काउंसिलिंगः माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में प्रधानाध्यापक पद पर चयनित शिक्षकों की वेरिफिकेशन सह काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रमंडल स्तर पर होगी। जिले में प्रधानाध्यापक के 91 रिक्ति के लिए मुंगेर प्रमंडल में काउंसिलिंग की प्रक्रिया की जाएगी. 

Previous Post Next Post