शिक्षकों में 35 फीसदी ने दिया तबादले का आवेदन

 पटना. बिहार के सरकारी स्कूलों में विशेष आधार पर कुल 5,45,270 शिक्षकों में से 35 प्रतिशत (1,90,332) शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन दिये हैं. यह आवेदन विभागीय पोर्टल इ शिक्षा कोष पर ऑनलाइन आये हैं. इनमें सबसे अधिक 85 प्रतिशत शिक्षकों ने तबादला मांगने की वजह अपनी वर्तमान पदस्थापना की दूरी को आधार बनाया है. जानकारी के अनुसार अपनी पसंद की जगह तबादले के लिए कुल आवेदनों में से 1,62,167 आवेदन आये हैं. 16356 शिक्षकों ने पति या पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर स्थानांतरण की मांग की है. इसके अलावा लाइलाज बीमारी मसलन



विभिन्न प्रकार के कैंसर के आधार पर 760, गंभीर बीमारी के आधार पर 2579, दिव्यांगता के आधार पर नियुक्त हुए 5575 शिक्षकों ने, ऑटिज्म और मानसिक बीमारी के आधार पर 1557, विधवा और तलाकशुदा होने के आधार पर 1338 शिक्षकों ने तबादले का आग्रह किया है. यह आंकड़ा आवेदन की अंतिम तिथि इ शिक्षाकोष पोर्टल पर 15 दिसंबर की रात 12 बजे तक किये गये ऑनलाइन आवेदन के आधार पर सामने आया है. इस तरह से यह शिक्षकों ने अपनी प्राथमिकता के आधार पर आवेदन मांगे हैं. जानकारी के अनुसार तबादले की प्रक्रिया से पहले की कवायद शिक्षा विभाग को करनी है

Previous Post Next Post