सक्षमता के पांच फीसदी अभ्यर्थियों का नहीं हो सका आधार सत्यापन

सक्षमता के पांच फीसदी अभ्यर्थियों का नहीं हो सका आधार सत्यापन

 आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा (प्रथम) के पांच फीसदी सफल अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन नहीं हो सका है। जिले में 346 अभ्यर्थी सफल हुए थे। आधार में त्रुटियों के सुधार के लिए आये 18 आवेदनों को डीपीओ की ओर से फारवर्ड किया गया था।



सभी 18 आवेदन डीईओ के स्तर से पेंडिंग है। 12 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया है कि आधार संशोधन के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपडेट पांच फीसदी कम आवेदनों को निपटारा कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। शिक्षक सक्षमता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन के लिए बीते 13 सितंबर तक काउंसिलिंग के दौरान 328 शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक


सत्यापित हुआ। लेकिन, नाम में अंतर, जन्म तिथि में अंतर व आधार संख्या की गलत इंट्री के कारण से आधार सत्यापन नहीं हो पाया। इसके बाद वैसे शिक्षक अभ्यर्थियों की ओर से डीईओ को नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या व मोबाइल नंबर में बदलाव के लिए आवेदन देना था। आवेदन के आधार पर डीपीओ स्थापना की ओर से संबंधित संशोधन कर बिहार विद्यज्ञलय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर अपलोड करना था। साथ ही डीपीओ स्थापना की ओर से की गयी कार्रवाई का सत्यापन डीईओ से कराना था। डीईओ स्तर से सत्यापन नहीं होने से 18 आवेदन पेंडिंग पड़े हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post