शिक्षकों के ट्रांसफर की गाइडलाइन अब नई, अनुमंडल का ऑप्शन खत्म

शिक्षकों के ट्रांसफर की गाइडलाइन अब नई, अनुमंडल का ऑप्शन खत्म




 जिले के सक्षमता पास व बीपीएससी शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। ट्रांसफर लेने के लिए शिक्षकों को अब वर्तमान और चॉइस पोस्टिंग की दूरी बतानी होगी। इसके लिए शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन करना होगा। साथ ही उनको इसके साथ एक लिखित आवेदन भी बेवसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा। इस सबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड ने बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार शिक्षकों को सिर्फ सात ऑप्शन भरने पड़ेंगे। जिसके आधार पर उनका ट्रांसफर आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन करना होगा। सक्षमता पास शिक्षकों ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 3 विकल्प चुनना पड़ेगा। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने पहले ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 10 विकल्प दिया था। जिसे खत्म करके सात ऑप्शन किया गया है। आवेदन 1 दिसंबर से शुरु होगा। जबकि अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है। जबकि विलंब शुल्क के साथ शिक्षक 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post