जासं, गया जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा में इमामगंज में मतदान शांतिपूर्ण हुआ। मतदान कराने के बाद भारतीय वायु सेना हेलीकाप्टर से मतदान कर्मी को गया एयरपोर्ट पर लाया गया। कभी ऐसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कराना भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन को चुनौतीपूर्ण होता था। लेकिन इधर के कुछ वर्षों में इमामगंज, बांकेबाजार, डुमरिया जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय बलों की मौजूदगी और क्रियाकल्पों से व्यापक बदलाव हुआ है। साथ हीं आम लोगों का केंद्रीय बलों ने विश्वास जीता है। इसी का प्रतिफल इमामगंज विधानसभा उप चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
Post a Comment