शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हमारी उपलब्धि : तेजस्वी

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया हमारी उपलब्धि : तेजस्वी

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस नियुक्ति प्रक्रिया को अपनी उपलब्धि बताया।



शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने दावा किया कि देश के इतिहास में प्रथम बार हमने आज ही के दिन 2 नवंबर 2023 की ऐतिहासिक तारीख को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ एक लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया था। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि अगस्त 2022 में सरकार में


 आने के बाद हमने मात्र 17 महीनों में 5 लाख नियुक्तियां की तथा विभिन्न विभागों में 3 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी। वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे, जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post