पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार में नियुक्ति एवं प्रोन्नति सहित स्थापना से जुडे मामलों में सभी विभाग सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी मास्टर सर्कुलर को देखेंगे और उसी के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग में सभी विभागों को पत्र भेजकर कहा है कि परामर्श करने के नाम पर फाईल लंबे समय तक प्रक्रियाधीन या लंबित नहीं रहेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने अधिकृत वेब साईट पर ही मास्टर सर्कुलर का लिंक उपलब्ध करा दिया है, जिसे सभी विभाग देख सकते हैं। मालूम हो कि, स्थापना संबंधी मामलों में नियामक विभाग सामान्य प्रशासन विभाग है।
दो साल में विभिन्न विभागों ने परामर्श के लिए सैकड़ों फाइल भेजे : जानकारी के अनुसार सिर्फ दो साल में विभिन्न विभागों ने सिर्फ परामर्श के लिए सैंकड़ों स्थापना संबंधी मामलों के फाइल भेजे हैं। विभाग के अनुसार 1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2024 तक सिर्फ पांच विभागों से 400 से अधिक फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। इनमें गृह विभाग से 117, पथ निर्माण विभाग से 86, जल संसाधन विभाग से 72, शिक्षा विभाग से 66 एवं स्वास्थ्य विभाग से 64 फाइलें भेजी गयी है। नई पहल से स्थापना संबंधी कामों में तेजी आएगी: जानकार सूत्रों की
मानें तो सामान्य प्रशासन विभाग की नई पहल से नियुक्ति, प्रोन्नति एवं स्थापना संबंधी सभी मामलों के निबटाने में तेजी आएगी। विभागों को मास्टर सर्कुलर से राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी एक ही क्लिक में उपलब्ध हो जाएगी।
Post a Comment