सरकारी विद्यालयों में मासिक परीक्षा व्यावहारिक या नहीं, दिसंबर में समीक्षा

सरकारी विद्यालयों में मासिक परीक्षा व्यावहारिक या नहीं, दिसंबर में समीक्षा

 राज्य ब्यूरो, जागरण पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में होने वाली मासिक परीक्षा कितनी व्यावहारिक है, सरकार इसकी समीक्षा करेगी। शिक्षा विभाग अगले माह दिसंबर में ही मासिक परीक्षाओं का फलाफल जांचेगी। इन परीक्षाओं से बच्चों को कितना फायदा हो रहा है, इसकी समीक्षा के बाद इसे आगे जारी रखने या बंद करने का निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विधानपरिषद की दूसरी पाली में इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि स्कूलों की ग्रेडिंग भी कराई जा रही है, ताकि कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों को चिह्नित कर विशेष ध्यान देते हुए वहां सुधार कराया जा सके।


जदयू सदस्य डा. संजीव कुमार सिंह ने अवकाश तालिका के अनुपालन को लेकर सवाल किया जिसपर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।



छह लाख शिक्षक हैं तो कभी कभी प्रशिक्षण आदि में व्यावहारिक परेशानी आती है। विधान पार्षद नवलकिशोर यादव, जीवन कुमार और डा. संजय कुमार सिंह के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि वित्त अनुदानित माध्यमिक, इंटर और डिग्री शिक्षण संस्थानों के बकाये वेतन का जल्द भुगतान किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि हाल ही में 2074 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी गई है। द्वितीय अनुपूरक में भी राशि मांगी गई है, जल्द ही इसका निष्पादन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post