सिपाही भर्ती : लिखित परीक्षा में 1.07 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए

सिपाही भर्ती : लिखित परीक्षा में 1.07 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार पुलिस में 21,391 सिपाहियों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया। कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षा (पेट) के लिए चयन हुआ है।


केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अपनी वेबसाइट पर सभी चयनित अभ्यर्थियों के क्रमांक सहित परिणाम जारी किया है। रिक्त पदों से पांच गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। चयन पर्षद के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अलग से तिथि प्रकाशित की जाएगी। लिखित परीक्षा में गैर आरक्षित वर्ग के 42,780, आर्थिक



रूप से कमजोर वर्ग के 10,700, अनुसूचित जाति के 17,000, अनुसूचित जनजाति के 1140, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 19,210, पिछड़ा वर्ग (56 ट्रांसजेंडर सहित) के 12,850 एवं पिछड़े वर्ग की महिला श्रेणी में 3275 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए चयन पर्षद द्वारा 17,87,720 आवेदकों के आवेदन को वैध पाया


छह चरणों में 7 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त 2024 को विभिन्न जिलों के परीक्षा केंद्रों में किया गया था। लिखित परीक्षा में कुल 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान 511 अभ्यर्थियों को कदाचार एवं अन्य कारणों से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस प्रकार, कुल 11,94,590 परीक्षार्थी अंतिम रूप से परीक्षा में शामिल हुए। गौर हो कि यह परीक्षा पहली बार 1 अक्टूबर 2023 को हुई थी और प्रश्न पत्र लीक होने के कारण इसे चयन पर्षद ने रद्द कर दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post