बाइकों की भिड़ंत में शिक्षक और मजदूर की मौत
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सिंघावली अहीर थाने के समीप हुआ हादसा
- मेरठ के कंकरखेड़ा के रहने वाले थे शिक्षक तो नयागांव हमीदाबाद का मजदूर
अमीनगर सराय (बागपत)। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सिंघावली अहीर थाने के समीप नायरा पेट्रोल पंप के सामने असलम (24) निवासी नयागांव हमीदाबाद और विपुल (24) निवासी कंकरखेड़ा जिला मेरठ की बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक असलम ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था, जबकि विपुल केबीएम स्कूल सिंघावली अहीर में शिक्षक थे।
नयागांव निवासी असलम की पत्नी रेशमा कई दिन पहले बेटियों को लेकर मेरठ जिले के भलसोना गांव में अपने मायके गई थी। शुक्रवार की सुबह असलम बाइक पर अपनी पत्नी रेशमा को लेने के लिए ससुराल जा रहा था। जबकि मेरठ के कंकरखेड़ा में गौर नगर निवासी विपुल केबीएम स्कूल सिंघावली अहीर में शिक्षक थे जो शुक्रवार की सुबह बाइक से स्कूल आ रहे थे। जैसे ही दोनों मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर सिंघावली अहीर थाने के समीप पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो उनकी बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दोनों सड़क पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिसकर्मियों को बुलाया। पुलिस ने दोनों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत होने से हादसा हुआ है, इसकी जांच कराई जा रही है।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह हुए हादसे में दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। नयागांव निवासी राशिद ने बताया कि असलम दो भाइयों में छोटा था और ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसकी दो बेटियां हैं।
--
दो भाइयों में बड़े थे विपुल
मेरठ के कंकरखेड़ा के गौरनगर निवासी विपुल के पिता प्राइवेट कंपनी में कर्मी हैं। विपुल दो भाइयों में बड़े थे और केबीएम स्कूल सिंघावली अहीर मेंं शिक्षक थे। उनका छोटा भाई विनीत पढ़ाई करता है और उनकी मां की 13 साल पहले मौत हो गई थी।