गलती से साथी को लगा पैर... तो शिक्षक ने छात्र को बांस के डंडे से बेरहमी से पीटा; शरीर पर उभरे निशान
यूपी के श्रावस्ती में गुरुवार को एक अध्यापक ने आठवीं के छात्र को बांस के डंडे से बेरहमी से पीटा। पिटाई से छात्र के शरीर पर जगह-जगह निशान बन गए। छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कला गांव का है। गांव निवासी मोनू (14) गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है। मोनू ने बताया कि वह कक्षा में बैठा था। इस दौरान उसका पैर बगल की बेंच पर बैठे छात्र को लग गया। इससे नाराज सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह ने उसे पकड़कर बांस के डंडे से जमकर पीटा।
उसने बताया कि अध्यापक की पिटाई से उसके हाथ, पैर, पीठ पर निशान उभर आए। इससे पहले भी यह अध्यापक कई बार उसे पीट चुके हैं। पिता रामसहारे के साथ छात्र ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। शिक्षा विभाग का मामला है। विभागीय अधिकारियों से निर्देश मिलने पर जांच की जाएगी।
बीएसए अजय कुमार ने बताया कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।