विद्यालय की एचएम पर अभद्रता का आरोप, डीएम से शिकायत
कहलगांव प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदवार में एक बार फिर शिक्षण व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार को दर्जनभर छात्राओं ने समाहरणालय पहुंचकर प्रधानाध्यापिका अनुसुइया कुमारी पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका के अनुचित आचरण से स्कूल का माहौल बिगड़ गया है। वे शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपमानजनक भाषा में बात करतीं हैं, कई बार अपशब्दों का भी प्रयोग कर देतीं हैं। छात्राओं ने कहा कि प्रधानाध्यापिका समय से स्कूल नहीं आतीं, जिससे कक्षाओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग की। डीएम कार्यालय से विद्यालय की छात्राओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि प्रधानाध्यापिका पर अपने पूर्व के स्कूल के बच्चों को जबरन बगैर अनुमति के परिभ्रमण कराने सहित अन्य आरोप भी लगे है|
प्रधानाध्यापिका अनसुइया कुमारी ने मामले को लेकर आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, मैंने 21 जुलाई को स्कूल का प्रभार लिया है, लेकिन अभी तक पूर्ण अधिकार नहीं मिला है। विद्यालय में राजनीति हावी है। तीन कमरों में नवमी से 12वीं तक पढ़ाई चल रही है, ऐसे में व्यवस्था सुधारना चुनौती है ।
आरोप राजनीति से प्रेरित
स्कूल की स्थिति की जानकारी है। प्रधानाध्यापिका पर लगे पूर्व के आरोप को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के जांच के बाद कार्रवाई के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को पत्र भेजा गया है। मैं स्वयं भी विद्यालय का निरीक्षण करूंगा। यह जांचना आवश्यक है कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई है।
विनय कुमार सुमन, डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा)