पूर्व प्रभारी एचएम से बीईओ ने किया जवाब-तलब
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रा. वि. मोहनपुर वार्ड 13 के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को स्कूल के नवनिर्मित भवन में अनियमितता और वित्तीय मदों के उपयोग में गंभीर लापरवाही को लेकर जबाब तलब किया है।
निर्देश बीईओ द्वारा जारी पत्र में पूर्व प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के भीतर बिंदुवार जवाब देने का सख्त दिया गया है। इस संबंध में गत 4 अक्टूबर 2025 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्र द्वारा किए गए निरीक्षण में कई
अनियमितताएं सामने आईं। करीब 13,78,500 रुपए की प्राक्कलित राशि से निर्मित नए विद्यालय भवन की स्थिति अत्यंत दयनीय पाई गई।
बीईओ ने पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्राक्कलन के अनुसार कार्य पूरा कराने, दोनों वर्ग कक्षों को खाली कराकर पठन पाठन शुरू कराने और तीन वित्तीय वर्षों से प्राप्त विद्यालय मद की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र सभी अभिलेखों के साथ अपने स्पष्टीकरण के साथ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
