जिले में अच्छे स्कूल और सस्ती शिक्षा की दरकार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में विकास के लिए पिछले दिनों जिलों में जो सर्वे कराने के लिए अफसरों ने बैठक ली थी, उसमें लोग अपना फीडबैक दे रहे हैं। लक्ष्य 2047 के लिए अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने सूचना पोर्टल पर दी है।
जिसमें जिले में अच्छे स्कूल, सस्ती शिक्षा की दरकार बताई गई है। साथ ही बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की भी बात कही गई है। शहर के भीतर व जोड़ने वाले मार्गों पर बेहतर रोड कनेक्टिविटी न होने की भी बात कही है। इस फीडबैक का प्रशिक्षण देने के लिए पिछले दिनों रिटायर आईएएस अफसर संजय आर भूसरेड्डी की अध्यक्षता में कमेटी आई थी। फीडबैक देने वालों में सबसे अधिक 28 हजार लोग 30 वर्ष से कम आयु के हैं।
इन 12 क्षेत्रों में मांगे गए हैं विचार: कृषि, पशुपालन, औद्योगिक, आईटी, पर्यटन, नगर विकास, परिवहन, नागरिक उड्डयन, पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण, बेसिक माध्यमिक शिक्षा, और गृह विभाग से जुड़े मामलों पर विचार मांगे गए हैं।
