जनपद में 272 स्कूलों के ऊपर हाईटेंशन लाइन
प्रयागराज जिले में 272 स्कूल-
कॉलेजों के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है। इनमें शहरी क्षेत्र के दो, यमुनापार के 93 और गंगापार के 177 शिक्षण संस्थान शामिल हैं। बिजली विभाग के सर्वे में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
बिजली विभाग ने इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। यमुनापार के लिए करीब 78 लाख रुपये और गंगापार के लिए 2 करोड़ 15 लाख रुपये का संभावित बजट तैयार किया गया है। प्रस्ताव मंजूर होते ही हाईटेंशन तारों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले
यमुनापार में हाईटेंशन लाइन से प्रभावित स्कूलों की संख्या अधिक थी, लेकिन बीते वर्षों में कई कॉलेजों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके बावजूद अब भी बड़ी संख्या में विद्यालय इन खतरनाक तारों के नीचे संचालित हो रहे हैं। स्थानीय
लोगों और स्कूल प्रबंधकों का कहना है कि बरसात या तेज हवा के समय इन तारों से खतरा बढ़ जाता है। चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि शहर में दो स्कूल चिह्नित किए गए हैं। आरडीएसएस योजना के तहत इस काम को पूरा किया जाएगा
