हाजिरी बना बगैर प्रभार दिए एचएम अनुपस्थित

 हाजिरी बना बगैर प्रभार दिए एचएम अनुपस्थित




दो स्कूलों में हस्ताक्षर बनाकर बिना किसी को प्रभार दिये प्रभारी एचएम गायब पाये जाने पर डीपीओ पीएम पोषण ने दो स्पष्टीकरण की मांग की है। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी अनुसार स्कूल के निरीक्षण में मध्य वि महेशपुर सौरबाजार एवं नव प्राथमिक विद्यालय गोठ के प्रधानाध्यापक हाजिरी बनाकर बिना किसी को प्रभार दिये स्कूल से गायब पाए गए वही शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी भी गायब मिली। डीपीओ ने जारी पत्र में कहा कि निरीक्षण के क्रम में कई अनियमितता परिलक्षित हुई। स्कूल

से बगैर किसी को प्रभार दिए अनुपस्थित के साथ बच्चों द्वारा बताया गया की अण्डा के स्थान पर केला दिया जाता है। पाँच रसोईया में मात्र दो रसोईया व्यास प्रसाद एवं अर्जुन कुमार उपस्थित पाया गया। छात्रों पंजी पर 329 बच्चों का उपस्थिति के विरुद्ध मात्र 39 बच्चे उपस्थित पाए गए। वही नव प्राथमिक विधालय काँप गोठ में दो रसोईया में एक रसोईया उमाकांत अनुपस्थित पाया गया। डीपीओ ने निर्देश दिया कि एच एम अपना स्पष्टीकरण सहित रसोईया के संबंध में स्पष्टीकरण प्राप्त कर अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे
Previous Post Next Post