बिना स्वीकृति के अवकाश पर गये शिक्षक से स्पष्टीकरण

 बिना स्वीकृति के अवकाशपर गये शिक्षक से स्पष्टीकरण



वारिसनगर निसं। आवेदन बिना स्वीकृत कराकर अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी हो सकती है। मामला वारिसनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगाटोल का बताया जाता है

वारिसनगर के बीईओ दुर्गेश कुमार झा ने शिक्षक अंकित सोनकर से स्पष्टीकरण पूछते हुए दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब कार्यालय को समर्पित करने का आदेश दिया है। अन्यथा उक्त तिथि को उन्हें

अनुपस्थित मानते हुए वेतन स्थगित करने के साथ विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा। बता दें कि विद्यालय के एचएम ने बीईओ को पत्र देकर कहा था कि शिक्षक अंकित सोनकर बिना आवेदन स्वीकृत कराये अवकाश पर चले जाते हैं जो न्याय संगत नहीं है। पत्र के आलोक में बीईओ दुर्गेश कुमार ने पत्र दिया जिसमें कहा है कि विद्यालय प्रधान विद्यालय के संचालन को देखते हुए अवकाश में जाने की अनुमति देंगे।
Previous Post Next Post