'चलो जीते हैं' फिल्म से पढ़ाया जाएगा जिम्मेदारी का पाठ
पटना। बच्चों को चरित्र निर्माण, सेवा और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने के लिए 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्कूलों में प्रेरणादायक अवार्ड विनिंग फिल्म 'चलो जीते हैं' का प्रदर्शन किया जाएगा।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सभी स्कूलों में छात्रों के बीच इस फिल्म की स्क्रीनिंग के अनिवार्य निर्देश जारी किए हैं। यह फिल्म एक सच्ची कहानी से प्रेरित और युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नौ अनमोल विचारों पर आधारित है।