टीईटी के तनाव में एक और शिक्षक ने खुदकुशी कर ली, सूने घर में फंदे से लटका मिला शव

 टीईटी के तनाव में एक और शिक्षक ने खुदकुशी कर ली, सूने घर में फंदे से लटका मिला शव

हमीरपुर राठ। टीईटी परीक्षा देने की दहशत शिक्षक पर इस कदर हावी हुई कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक का शव सूने घर में फंदे पर लटका मिला।



नगर के सेना रोड मोहल्ला निवासी पीयूष ने बताया कि उनके पिता गनेशीलाल अनुरागी (52) राठ ब्लाक के गोहानी गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। अतरौलिया मोहल्ले में उनका दूसरा मकान है। बताया कि बृहस्पतिवार को पिता काम से बाहर गए थे। शुक्रवार को लौटे पर अपने मकान पर नहीं गए। शनिवार देर शाम पीयूष अतरौलिया स्थित मकान पर पिता को देखने पहुंचा। जहां मकान के अंदर लाइट की डोरी से पिता का शव फंदे पर लटका मिला। बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि टीइटी पास करने पर ही नौकरी रहेगी। नौकरी जाने के डर से उसके पिता मानसिक तनाव में थे। इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। शिक्षक की पत्नी ऊषा, बेटी ज्योति, अंशिका और बेटा पीयूष को छोड़ गए हैं। कोतवाल रामआसरे सरोज ने कहा कि सूचना पर मौके पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है।


Previous Post Next Post