शिक्षकों पर विभाग की चालें: मर्जर, प्रमोशन, समायोजन और हेड इंचार्ज मुद्दों पर आज शाम 6 बजे लाइव खुलासे, by हिमांशु राणा

 जे लाइव खुलासे, by हिमांशु राणा


 शिक्षकों पर विभाग की चालें: मर्जर, प्रमोशन, समायोजन और हेड इंचार्ज मुद्दों पर आज शाम 6 बजे लाइव खुलासे



विभाग ने शिक्षकों के लिए कैसी-कैसी चालें चली हैं,

कैसे उनके हक पर हाथ मारने की साजिशें रची जा रही हैं –

इन सब मुद्दों को लेकर आज शाम 6 बजे मैं आपके सामने लाइव रहूँगा।


Merger – बिना सोचे समझे स्कूलों का विलय कर हक छीना जा रहा है!

Promotion – नियमों को ताक पर रख कर पदोन्नति में खेल खेला जा रहा है!

समायोजन – अस्थायी समाधान के नाम पर स्थायी नुकसान!

Head Incharge – जिम्मेदारी तो दे दी, अधिकार नहीं!

एकल विद्यालय – शिक्षकों को अकेला छोड़ कर शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने की चाल! 

 

#rana

Previous Post Next Post