बीएलओ की ड्यूटी केवल बेसिक शिक्षकों के भरोसे क्यों : जिलाध्यक्ष

 बीएलओ की ड्यूटी केवल बेसिक शिक्षकों के भरोसे क्यों : जिलाध्यक्ष



लखनऊ। शिक्षकों के जनवरी 2025 से लंबित पड़े चयन वेतनमान, युग्मन होने से एकल हुए विद्यालय,आठ अगस्त को सड़क हादसे में शिक्षिका शिक्षा मल्होत्रा के असामयिक निधन और शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखने के संबंध में और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय से मिला और विभिन्न समस्याओं पर बात की।

अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अन्य जनपदों में लंबित चयन वेतनमान को ऑफ लाइन स्वीकृत किया जा रहा है। उसी प्रकार बाराबंकी में भी चयन वेतनमान दिया जाना चाहिए, बी एल ओ की ड्यूटी लगाने वाले अधिकारी केवल शिक्षकों को ही निशाने पर रखे है अन्य विभाग के कर्मचारी ड्यूटी काट कर मुक्त किए जा रहे हैं जबकि शिक्षकों के पास बहुत से काम होते हुए भी दूसरे की जगह पर ड्यूटी करने को बाध्य किया जा रहा है।

सरप्लस समायोजन में शिक्षकों का मानक भी स्पष्ट किया जाए ,साथ ही दिवंगत शिक्षिका की असामयिक मृत्यु पर बात करते हुए अध्यक्ष ने कहा जब जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि के कारण अवकाश घोषित कर दिया था तब प्रशिक्षण क्यों कराया गया।
Previous Post Next Post